Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsPatanjali Yoga Committee Celebrates 31st Foundation Day with Mass Yoga and Discussions on Indigenous Education

पतंजलि योग समिति का स्थापना दिवस योग,यज्ञ,भजन व स्वदेशी संकल्प के साथ धूमधाम से मना

फोटो:10 में पतंजलि योग समिति का स्थापना दिवस पर हवन करते लोग प्रखंड के रमेश प्रसाद यादव कॉलेज सहित विभिन्न जगहों में संचालित योग कक्षाओं में रविवार

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 5 Jan 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on

डोमचांच, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रमेश प्रसाद यादव कॉलेज सहित विभिन्न जगहों में संचालित योग कक्षाओं में रविवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पतंजलि योग समिति का 31 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान योग कक्षाओं में भी लोगों ने सामूहिक योग, यज्ञ हवन,ध्वजारोहण करते हुए स्वदेशी संकल्प मे स्वदेशी उत्पाद, स्वदेशी शिक्षा, चिकित्सा अनुसंधान पर भी विस्तार से चर्चा की गई। पतंजलि योग समिति जिलाध्यक्ष रामपुकार योगाचार्य ने कहा कि सेवा, साधना और संघर्ष के गौरवशाली संगठन का 30 वर्ष पूरा हुआ। इस दौरान संकल्प लिया गया कि जिला शिक्षा संस्थानों को भारतीय शिक्षा बोर्ड से जोड़ते हुए संस्कार युक्त शिक्षा देंगे। इससे छात्र- छात्राओं में देशभक्ति की भावना जगेगी। योगाचार्य ने कहा कि इन वर्षों के कार्यकाल में पतंजलि योगपीठ ने किसान महापंचायत, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत जैसे संगठनों द्वारा नागरिकों को जागरूक करने का काम कर रही है। मौके पर पतंजलि समिति सदस्य नीरज कुमार, तारकेश्वर मेहता, चंद्रशेखर, दिनेश कुमार मेहता, दिलीप कुमार, सरयू पंडित आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें