Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsOne year child kidnapped from Kolkata recovered from Mercato one arrested

कोलकाता से अपहृत एक साल बच्चा मरकच्चो से बरामद, एक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के कोलकात्ता बहू बाजार से अपहरण किए गए चार वर्षीय बच्चा को मरकच्चो पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम बेला से बरामद कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 28 Jan 2021 08:10 PM
share Share
Follow Us on

मरकच्चो निज प्रतिनिधि

पश्चिम बंगाल के कोलकात्ता बहू बाजार से अपहरण किए गए चार वर्षीय बच्चा को मरकच्चो पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम बेला से बरामद कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि कोलकात्ता बहू बाजार से एक बच्चा का अपहरण हुआ था, जिसे लेकर कोलकाता बहू बाजार थाना में 25 जनवरी को बच्चे के माता पिता द्वारा मामला दर्ज कराया गया था, जिसे लेकर उक्त थाना मे कांड संख्या 38/21दर्ज है। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की अपहरण किए गए बच्चा को थाना क्षेत्र के बेला मे यूसुफ मिया के घर पर रखा गया है। गुप्त सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह मरकच्चो पुलिस ने बेला से मो. यूसुफ( पिता स्व. दाऊद मियां) के घर से अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर थाने ले आयी है। साथ ही पुलिस ने आरोपी यूसुफ मिया को भी गिरफ्तार कर थाने ले आयी है। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि कोलकाता पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गयी है । इधर कोलकाता पुलिस और बच्चे के परिजन मरकच्चो थाना आने के लिए कोलकाता से प्रस्थान कर चुके हैं। बच्चे के परिजन व कोलकाता पुलिस के यहां पंहुचने के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें