पुराना पीपल का पेड़ गिरा, बाल-बाल बचे लोग
जयनगर-सरमाटांड मुख्य मार्ग के प्रखंड मुख्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने रोड पर लगभग 200 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिरने से राहगीर
जयनगर, निज प्रतिनिधि । जयनगर-सरमाटांड मुख्य मार्ग के प्रखंड मुख्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने रोड पर रविवार को वर्षों पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। इससे राहगीर समेत आसपास के लोग बाल-बाल बच गये। पेड़ सड़क के साथ बिजली खंभे पर गिरने से पीपल के नीचे झोपड़ी में चला रहे होटल में बैठे ग्रामीण समेत आसपास के लोगों में पूरी तरह अफरा-तफरी मच गई। पेड़ गिरने से 11 हजार वोल्ट प्रवाहित चार बिजली खंभे समेत तार भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना रविवार के सुबह लगभग 7 बजे की है। घटना के दौरान लोग आनन फानन में बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कनेक्शन कटवाया। वहीं बिजली खंभा व तार टूट जाने से प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांव में 12 घंटे तक बिजली बाधित रही। वहीं लगभग 5 घंटे तक जयनगर- सरमाटांड का मुख्य मार्ग आवागमन बंद रहा। घटना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर सड़क व बिजली खंभे पर गिरा पीपल को जेसीबी मशीन से हटाया गया। वही क्षतिग्रस्त चार बिजली खंभा को हटा कर पुनः नया खंभा गाड़कर बिजली चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पीपल का पेड़ एक हिस्सा टूटकर अलग भागों में गिर गया और दूसरा हिस्सा भी बचा हुआ है। वहीं प्रशासन द्वारा पीपल का बचे हिस्सा को नहीं हटाया गया तो कभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के साथ-साथ राहगीरों पर कभी भी बड़ा हादसा बन सकता है। पूर्व में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उक्त सूखा पेड़ को हटाने के लिए अंचलाधिकारी को पत्र लिखा गया है, लेकिन प्रशासन के द्वारा आज तक किसी तरह का पहल नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों में रोष है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।