Nine-Day Hanumat Pran Pratishtha Yagya Begins in Lohadanda श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण, विधायक हुए शामिल, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsNine-Day Hanumat Pran Pratishtha Yagya Begins in Lohadanda

श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण, विधायक हुए शामिल

जयनगर के लोहाडंडा में 2 से 10 मई तक श्री श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रामचरित मानस नवाह्न पारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ध्वजारोहण के दौरान ग्रामीणों ने एकता और सामाजिक सद्भाव की प्रार्थना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 2 April 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण, विधायक हुए शामिल

जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के लोहाडंडा में 2 मई से 10 मई तक चलने वाले नौ दिवसीय श्री श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रामचरित मानस नवाह्न पारायण महायज्ञ को लेकर सोमवार को ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पूर्व ग्रामीणों ने स्नान ध्यान कर लोटा में पानी लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंचे जहां योग चार्ज मणिलाल पांडेय अकेला के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने झंडा को लेकर जय श्री राम, हर हर महादेव, जय माता दी, धर्म की जय हो-अधर्म का नाश हो यदि नारे लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण किया। ग्रामीण ने यज्ञ समाप्ति होने तक लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा आदि सेवन नहीं करने का संकल्प लिया । मौके पर विधायक अमित कुमार यादव ने क्षेत्र के लोगों के लिए उन्नति, सुख, शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की। विधायक ने कहा कि यह आयोजन गांव की एकता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ‌यज्ञ समिति के कौशल यादव और मोहन यादव ने बताया कि प्रतिदिन संगीत में प्रवचन होगा। कथा प्रवाचिका 10 वर्षीय बाल विदुषी अनुष्का पाठक उत्तर प्रदेश से होंगी। अन्नपूर्णा गिरीजी महाराज, साध्वी वर्षा नगर जी, उज्जैन भी प्रवचन होंगे। मौके पर सुरेंद्र भाई मोदी, रामजी यादव, देवनारायण यादव, डॉ. रामकृष्ण यादव, अशोक यादव, हीरामन मिस्त्री, महावीर यादव, विजय राणा, विजय स्वर्णकार, अर्जुन चौधरी, बलदेव यादव राजकुमार सिंह, बाल गोविंद यादव, शशिकांत प्रसाद, अनीता देवी समेत भारी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।