Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsNine Anganwadi Helpers Selected Through Village Assembly in Jayanagar

नौ आंगनबाड़ी सहायिकाओं को मिला नियुक्त पत्र

जयनगर में प्रखंड स्तर पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं के नौ रिक्त पदों पर ग्राम सभा के माध्यम से चयन किया गया। शनिवार को सीडीपीओ कार्यालय में नव चयनित सहायिकाओं को नियुक्त पत्र वितरित किए गए। बीडीओ गौतम कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 13 April 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
नौ आंगनबाड़ी सहायिकाओं को मिला नियुक्त पत्र

जयनगर निज प्रतिनिधि। जिला समाज कल्याण विभाग से प्राप्त निर्देशों के आलोक में प्रखंड स्तर पर आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर ग्राम सभा के माध्यम से चयन की प्रक्रिया आयोजित की गई थी। नौ पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं का अंतिम रूप से चयन किया गया, जिन्हें शनिवार को सीडीपीओ कार्यालय मे प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ गौतम कुमार ने नव चयनित साहिकाओं को नियुक्त पत्र वितरण किया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिकाएं, प्रखंड सांख्यिकी सहायक, प्रधान सहायक व आकांक्षी प्रखंड फेलो उपस्थिति थे। मौके पर बीडीओ गौतम कुमार ने चयनित सहायिकाओं को आंगनवाड़ी सेविका एवं पोषण सखी के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करने की जिम्मेदारी समझाई गई। उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि वे गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं छोटे बच्चों के पोषण, शिक्षा एवं अन्य विकासात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें