Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाNICU Ward at Sadar Hospital Provides Comprehensive Care for Newborns

कितना सुरक्षित है एनआईसीयू

सदर हॉस्पिटल में एनआईसीयू वार्ड पिछले कई साल से संचालित है,जहां समुचित देखभाल के लिए 13 नवजात बच्चों को रखा जा सकता है। फिलहाल 13 नवजात भर्ती हैं। यह

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 19 Nov 2024 01:30 AM
share Share

कोडरमा, संवाददाता । सदर हॉस्पिटल में एनआईसीयू वार्ड पिछले कई साल से संचालित है। यहां समुचित देखभाल के लिए 13 नवजात बच्चों को रखा जा सकता है। फिलहाल 13 नवजात भर्ती हैं। यहां इन बच्चों की सुरक्षा के लिए करीब सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें तीन फायर एक्जीट लगे हुए हैं। मुख्य दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। निगरानी के लिए दो सुरक्षा गार्ड प्रतिनियुक्त हैं। करीब पांच माह पहले एनएफएसयू कैंपस में ऑटोमेटिक सायरन लगाए गए हैं। तीन डॉक्टर प्रतिनियुक्त

एनआईसीयू में तीन डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इनमें डॉ भारती सिन्हा, डॉ तरुण कुमार और डॉ मणिकांत गुप्ता हैं। इसके नोडल डॉ तरुण कुमार हैं।

13 कर्मी कार्यरत

एनआईसीयू में 13 कर्मी कार्यरत हैं। इनमें आठ एएनएम और जीएनएम शामिल हैं। जबकि तीन सफाई कर्मी, एक चपरासी और एक कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं।

एनआईसीयू में कई सुविधाएं

एनआईसीयू में कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें फिडिंग रूम, केएमसी रूम, डॉक्टर चैंबर, स्टेप उाउन रूम, चेंजिंग रूम आदि शामिल हैं। फिलहाल अन्य जरूरतों की आवश्यकता नहीं है।

क्या कहती नवजात बच्चों की माता?

सदर हॉस्पिटल के फिमेल वार्ड में भर्ती नवजात बच्चों की माता पड़ोसी राज्य बिहार के नालंदा जिले की चंडी निवासी रेखा कुमारी और हॉस्पिटल के पीछे अंबेडकर नगर की गुड़िया देवी बताती है कि समय पर डॉक्टर नवजात की देखभाल के लिए पहुंचते हैं। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। जरूरी सुविधाएं एनआईसीयू में है।

क्या कहते हैं एनआईसीयू के नोडल?

एनआईसीयू के नोडल डॉ तरुण कुमार बताते हैं कि यहां ट्रेंड स्टाफ की कमी है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने वार्ड में बेड को देखते हुए प्रतिदिन दस ट्रेंड स्टाफ की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से बाकी सब ठीक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें