धनेश्वर कुमार बने चंदवारा के नये थाना प्रभारी
चंदवारा में धनेश्वर कुमार ने नये थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया है। उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी अरविंद कुमार से चार्ज लिया। धनेश्वर ने कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखना...
चंदवारा, निज प्रतिनिधि। एसआई धनेश्वर कुमार चंदवारा थाना के नये थाना प्रभारी के रूप में मंगलवार को अपना योगदान दे दिया है। उन्होंने अपना चार्ज निवर्तमान थाना प्रभारी अरविंद कुमार से लिया। अपना योगदान देने के बाद थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बताया कि लोगों व जनप्रतनिधियों से आपसी सामंजस्य स्थापित कर एक बेहतर विधि व्यवस्था व क्षेत्र में शांति बनाये रखने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। नये थाना प्रभारी बनने पर पूर्व प्रमुख महेंद्र यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, मुखिया प्रतिनिधि मुंशी यादव, समाजसेवी अशोक सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि निवर्तमान थाना प्रभारी अरविंद कुमार का प्रोन्नति इंस्पेक्टर पद पर हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।