Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsNEET UG Exam Conducted with Strict Security in District

कड़ी सुरक्षा के बीच कोडरमा में नीट यूजी की परीक्षा संपन्न,परीक्षा में 824 परीक्षार्थी शामिल व 21 अनुपस्थित

फोटो:5में सीडी गर्ल्स सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस में नीटी यूजी की परीक्षा देने जाती छात्र-छात्राएं, 7 में डीएवी पीवीएसएस स्कूल से परीक्षा देकर निकलती छात

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 4 May 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा के बीच कोडरमा में नीट यूजी की परीक्षा संपन्न,परीक्षा में 824 परीक्षार्थी शामिल व 21 अनुपस्थित

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को नीट यूजी की परीक्षा संपन्न हुई। अपराह्न दो बजे से अपराह्न पांच बजे तक परीक्षा ली गयी। हालांकि दिव्यांगों के लिए परीक्षा अपराह्न छह बजे तक हुई। जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित परीक्षा में 504 परीक्षार्थियों में 490 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 14 अनुपस्थित रहे। सीडी गर्ल्स सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस में आयोजित परीक्षा में 341 परीक्षार्थियों में 334 उपस्थित हुए। सात अनुपिस्थित रहे। इन परीक्षा केन्द्रों का जायजा एसडीओ रिया सिंह,डीइओ अविनाश राम समेत अन्य अधिकारियों ने लिया। डीईओ अविनाश कुमार राम ने बताया कि जिले में आयोजित परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया गया।

बता दें कि परीक्षा को लेकर केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे के अलावा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। परीक्षा को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी भी अपने नजर बनाए रखे हुए थें। परीक्षार्थियों के अलावा परीक्षा केंद्रों से अभिभावकों को काफी दूर रखा गया था। परीक्षा दिलाने बच्चों के साथ काफी अभिभावक भी केंद्रों तक बच्चों को छोड़ने पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें