सीआरपीएफ एक नौकरी नहीं, जीवन जीने का एक तरीका प्रदान करती है: पवन
नेशनल लेवल कैंप 'एक भारत श्रेष्ठ भारत-1' के तहत 600 एनसीसी छात्रों ने सैनिक स्कूल तिलैया में विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कैडिट्स को सीआरपीएफ में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। पावर प्वाइंट...
चंदवारा, निज प्रतिनिधि। नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत-1 बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वावधान में सैनिक स्कूल तिलैया के परिसर में चल रहे 12 दिनी एनसीसी शिविर के आठवें दिन मंगलवार को विभिन्न राज्यों से आए 600 एनसीसी छात्रों ने विभिन्न गतिविधि में शामिल हुए। कैंप हजारीबाग ग्रुप के ग्रुप कमांडर राजेश करेल के नेतृत्व में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार सेना मेडल के मार्गदर्शन में आयोजित है। कैंप के आठवें दिन पवन कुमार सिंह पीएमजी कमांडेंट 203 कोबरा बटालियन ने एनसीसी कैडेट्स को काफी प्रेरित किया। कोबरा बटालियन के कमांडेंट ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए एनसीसी छात्रों को प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। इसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स को सीआरपीएफ में शामिल होने और संतोषजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। श्री कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि यह व्यक्ति को जीवन जीने का तरीका प्रदान करती है। सत्र के दौरान कमांडेंट ने सीआरपीएफ के गठन,इसकी प्रमुख उपलब्धियां विशेष रूप से 21 अक्टूबर के पुलिस स्मरण दिवस पर चर्चा की। उन्होंने नक्सलवाद के उन्मूलन में कोबरा बटालियन की भूमिका पर भी विस्तार से बताया। सत्र के बाद कैडेट के लिए विभिन्न प्रकार के हथियार प्रदर्शन और प्रशिक्षित कुत्तों का शो भी आयोजन किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल विजय प्रवीण कुमार, डिप्टी कमांडेंट और इंस्पेक्टर विवेक अपनी टीम के साथ इस सत्र में उपस्थित थे। इसके बाद एनसीसी ऑफिसर सीके दुबे ,व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर व शिविर के नोडल पदाधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, एनसीसी ऑफिसर मुकेश कुमार, एनसीसी आफिसर डॉ देवाशीष ने क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके बाद वॉलीबॉल, खो-खो प्रतियोगिता, ट्रेनिंग जेसीओ आलोक कुमार,परमानेंट इंस्ट्रक्टर ईमेल बेरा की देखरेख में कराई गई। गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज,एनसीसी ऑफिसर प्रीति प्रभा रंगोली,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एनसीसी छात्रों के बीच कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।