Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsNational NCC Camp Promotes Unity in Diversity at Tilaiya School

कैंप के तीसरे दिन एनसीसी कैडेटों ने किया केटीपीएस प्लांट व तिलैया डैम का भ्रमण

नेशनल लेवल कैंप 'एक भारत- श्रेष्ठ भारत' सैनिक स्कूल तिलैया में चल रहा है। इस 12 दिनी शिविर में 600 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। कैम्प का उद्देश्य देश की विविधता में एकता को बढ़ावा देना है। गतिविधियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 18 Oct 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on

चंदवारा, निज प्रतिनिधि। नेशनल लेवल कैंप एक भारत- श्रेष्ठ भारत-वन बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वाधान में सैनिक स्कूल तिलैया परिसर में चल रहे 12 दिनी एनसीसी शिविर के तीसरे दिन गुरूवार को कैंप की शुरुआत सुबह पीटी और योगा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए गए। इस दौरान 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार ने कहा कि एक भारत- श्रेष्ठ भारत कैंप भारत सरकार की एक पहल है, जिसका मकसद देश की विविधता में एकता और राष्ट्र को मजबूत करना है। बिहार झारखंड निदेशालय पटना के दिशा- निर्देश में एक भारत- श्रेष्ठ भारत कैंप का आगाज कैंप के कमांडेंट ब्रिगेडियर राजेश करेल, ऑफशियाटिंग कैंप कमांडेंट कर्नल मोहित थापा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। शिविर के गतिविधियों में भाग लेने वाले जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख बिहार एंड झारखंड के अलग-अलग ग्रुप के 600 कैडेट्स शामिल हैं। इनके प्रशिक्षण के लिए 12 एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, पांच गर्ल्स कैडेट इंस्पेक्टर, पांच जूनियर कमीशंड ऑफिसर, 12 परमानेंट इंस्ट्रक्टर, 10 सिविल ऑफिस स्टाफ राष्ट्रीय लेवल कैंप एक भारत- श्रेष्ठ भारत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कैंप के गतिविधि के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा के व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में देश के अलग-अलग राज्यों से आए सीसी छात्रों को 17 से 20 अक्टूबर तक कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन प्लांट का भ्रमण कराया जाना है। इसके तहत जम्मू एंड कश्मीर और लद्दाख के 80 एनसीसी छात्रों को भ्रमण कराया गया। कोडरमा थर्मल पावर के अधीक्षण अभियंता निशांत करकेटा एनसीसी छात्रों को विद्युत जनरेट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अन्य एनसीसी छात्र-छात्राओं को सैनिक स्कूल तिलैया के एनसीसी ऑफिसर सीके दुबे ने तिलैया डैम का भ्रमण कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें