हर इंसान का जीवन उसकी सफलता-असफलता व उसकी सोच और व्यवहार से जुड़ी होती है: कर्नल मोहित थापा 12 दिवसीय नेशनल लेवल कैंप के दूसरे दिन एनसीसी छात्रों ने किया योग
सैनिक स्कूल तिलैया में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कैंप के अंतर्गत 12 दिवसीय एनसीसी शिविर की शुरुआत हुई। छात्रों ने योग के साथ शिविर का आरंभ किया। 650 एनसीसी छात्रों को विभिन्न योगासन सिखाए गए। कर्नल मोहित...
चंदवारा निज प्रतिनिधि नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत-1 बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वावधान में सैनिक स्कूल तिलैया के प्रांगण में शुरू 12 दिवसीय एनसीसी शिविर का दूसरे दिन एनसीसी छात्रों ने पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ योग के साथ शुरूआत की। योगाचार्य प्रदीप सुमन,योगाचार्य सुषमा सुमन ने भारत के विभिन्न राज्यों से आए 650 एनसीसी छात्रों को विभिन्न योगासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम, वृक्षासन कराया। वहीं योगाचार्य सुषमा सुमन ने योग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। यह शिविर ग्रुप हेड क्वार्टर हजारीबाग के कमांडर राजेश करेल के नेतृत्व में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार सेना मेडल के मार्गदर्शन में आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर ओपनिंग एड्रेस का कार्यक्रम किया गया। इसके जरिए एक भारत- श्रेष्ठ भारत कैंप के ऑफशियाटिंग कैंप कमांडेंट कर्नल मोहित थापा ने एनसीसी छात्रों से कहा कि व्यक्तिगत जीवन और हमारे समाज और देश की प्रगति में अपने को ज्यादा बड़ा ना समझे और एक- दूसरे का सम्मान करें। हर इंसान का जीवन उसकी सफलता और उसकी असफलता, उसकी सोच और व्यवहार से जुड़ी होती है। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल तिलैया के एनसीसी ऑफिसर सिके दुबे ने कल्चर हेरिटेज वर्ग कार्य चलाया। गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज द्वारा नेशनल इंटीग्रेशन के ऊपर वर्क कार्य चलाया गया। इस वर्ग कार्य का उद्देश्य छात्रों को देश के विभिन्न भागों की संस्कृति सामाजिक और धार्मिक विविधताओं के बारे में जानकारी देना है और राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। मौके पर सूबेदार मेजर अरविंद कुमार, एनसीसी ऑफिसर सह नोडल पदाधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ आलोक कुमार, सूबेदार एन. ठाकुर, ठाकुर सूबेदार, एचडी भगत, सूबेदार घसीटाराम व विभिन्न राज्यों से आए 12 एनसीसी ऑफिसर, पांच गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर, पीआई स्टाफ व 45 झारखंड बटालियन के सभी कर्मचारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।