Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाNational NCC Camp Concludes with Cultural Showcase in Jharkhand

सदैव राष्ट्र प्रथम की विचारधारा का पालन करें: बजाज, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 12 दिनी नेशनल लेवल कैंप एक भारत- श्रेष्ठ भारत का समापन

(फोटो: 4 में समापन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एनसीसी निदेशालय बिहार एंड झारखंड के अपर महानिदेशक एएस बजाज व अन्य, फोटो: 5 में सफल प्रतिभागी को प

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 26 Oct 2024 12:59 AM
share Share

चंदवारा। नेशनल लेवल कैंप एक भारत- श्रेष्ठ भारत-1 बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वाधान में सैनिक स्कूल तिलैया के प्रांगण में चल रहे 12 दिनी एनसीसी शिविर का समापन शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न राज्यों से आए 600 एनसीसी छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कैंप हजारीबाग ग्रुप के ग्रुप कमांडर राजेश करेल के नेतृत्व में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार सेना मेडल के मार्गदर्शन में आयोजित था। समापन समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, बिहार,झारखंड राज्यों के कैडेटों ने अपनी-अपनी संस्कृति और देशभक्ति के जज्बे से आए हुए अतिथियों,दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया कर दिया। बतौर मुख्य अतिथि एनसीसी निदेशालय बिहार एंड झारखंड के अपर महानिदेशक एएस बजाज ने कैडेट्स को ज्ञानवर्धन दृढ़ संकल्प की भावना को अपनाने और सदैव राष्ट्र प्रथम की विचारधारा का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रुप कमांडर हजारीबाग एवं 45 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार सेना मेडल,45 झारखंड बटालियन के सभी जेसीओ परमानेंट इंस्ट्रक्टर,कर्मचारियों और विभिन्न ग्रुपों से आए एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर्स को एक भारत- श्रेष्ठ भारत कैंप के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार ठाकुर, हेड ऑफ द प्रोजेक्ट कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन, संजय कुमार सिंह सीनियर मैनेजर,विनोद राय हुमन रिसोर्स, मनोज कुमार मैकेनिक, निशांत करकेट्टा अधीक्षण अभियंता ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भागलपुर ग्रुप के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट देवाशीष ने अपने मधुर आवाज से लोगों को रोमांचित किया। झुमरी तिलैया के प्रसिद्ध गायक नवीन जैन पांड्या झारखंड राज्य के क्षेत्रीय संगीत प्रस्तुत किया। सैनिक स्कूल तिलैया के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सीके दुबे,राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा के व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर संतोष कुमार, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज को एक भारत- श्रेष्ठ भारत नेशनल लेवल कैंप में उत्कृष्ट कार्यो के लिए मोमेंटो,सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बटालियन के सूबेदार मेजर अरविंद कुमार, जिला संपर्क प्रमुख दिलीप सिंह, भारत विकास परिषद के प्रांतीय सचिव अजय अग्रवाल, प्रधान सहायक 45 झारखंड बटालियन सहायक रणधीर कुमार, सहायक सिद्धार्थ कुमार, सहायक राम उचित कुमार, सहायक सोहित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें