Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsNational Lok Adalat in Koderma 9 003 Cases Resolved 6 83 Crore Revenue Collected

लोक अदालत शीघ्र, सस्ता व सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है: प्रधान जिला जज

कोडरमा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इस दौरान 9 बेंचों के माध्यम से 9,003 वादों का निष्पादन किया गया। इसमें 1,503 लंबित वाद और 7,500...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 10 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
लोक अदालत शीघ्र, सस्ता व सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है: प्रधान जिला जज

कोडरमा संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें कुल नौ बेंचो के जरिए कुल 9 हजार तीन वादों का निष्पादन किया गया, जिसमे लंबित वादों की सं 1503 और प्री-लिटिगेशन के 7 हजार 500 मामले बैंक ऋण समेत अन्य शामिल है। जबकि विभिन्न विभागों से कुल 6 करोड 83 लाख 34 हजार 744 रु राजस्व की वसूली की गई। इस दौरान प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है। इसके जरिए जहां एक ओर लोगों के समय,पैसों की बचत होती है, तो त्वरित न्याय भी मिलता है।

उन्होंने कहा कि लोक अदालत की लोकप्रियता दिन- प्रतिदिन बढती जा रही है। वादों के निष्पादन के दृष्टिकोण से कोडरमा का ग्राफ काफी उंचा है। इसके लिए यहां के सभी न्यायिक पदाधिकारी बधाई के पात्र है। लोक अदालत में दोनों पक्षों की जीत होती है । झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के संरक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उदघाटन समारोह को कोडरमा न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारियों ने ज़ूम एप्प और पैनल अधिवक्ता, मध्यस्थ,पारा लीगल वोलेनटियर सहित अन्य स्टेक होल्डर ने यू ट्यूब के लिंक के जरिए जुड़कर ऑनलाइन अवलोकन किया। प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने सभी बेंचो का निरीक्षण किया और बेंच के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए जरूरी निर्देश दिए । सुनवाई के लिए नौ बेंचो का गठन राष्ट्रीय लोक अदालत में नौ बेंचो का गठन किया गया। बेंच सं एक में जिला जज प्रथम गुलाम हैदर,अधिवक्ता सुरेश कुमार, बेंच सं दो में जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा,अधिवक्ता लखन प्रसाद सिंह,बेंच सं तीन में एसीजेएम मनोरंजन कुमार, अधिवक्ता अजय कुमार, बेंच सं चार में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो,अधिवक्ता संगीता रानी, बेंच सं पांच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया,अधिवक्ता सुमन कुमारी, बेंच सं छह में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नमिता मिंज, अधिवक्ता किर्ती कुमारी, बेंच सं सात में स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष आरके तिवारी, सदस्य ममता सिंह, सदस्य कुमारी अनुपमा, बेंच सं आठ में जिला नीलामपत्र पदाधिकारी,अधिवक्ता रीतम कुमारी और बेंच सं नौ में जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा, सदस्य शिल्पी चटर्जी,अधिवक्ता अंशु यामिनी ने मामले की सुनवाई की । मौजूद पदाधिकारी व अन्य कार्यक्रम में मुंसिफ मिथिलेश कुमार, एलडीएम निवास कुमार,स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक सियाराम यादव, वन,उत्पाद,बिजली विभाग के पदाधिकारी,विभिन्न बैंकों के अधिकारी,कर्मचारी,न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, आशीष कुमार सिन्हा, मनोज मिश्रा, रविन्द्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, शंभू शरण, प्रकाश चंद्रा, दीपक कुमार, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार, अभिमन्यु कुमार सहित बडी संख्या में अधिवक्ता, न्यायालयकर्मी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि,पक्षकार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें