बाइक चोरी को लेकर थाना में आवेदन
जयनगर में रंजन यादव ने अपनी अपाची बाइक की चोरी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। बाइक रविवार रात को प्रमोद यादव के घर के बरामदे में खड़ी थी। रात 12 से 1 बजे के बीच चोरों ने बाइक चुराई। थाना प्रभारी ने...
जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के तेतरियाटांड (पिपचो) निवासी रंजन यादव ने अपनी अपाची बाइक जेएच 12 एन 2689 के चोरी होने को लेकर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि रविवार को रात्रि को वे अपने रिस्तेदार पिपचो ( लखीनगर) निवासी प्रमोद यादव घर गया था और अपनी बाइक को प्रमोद यादव घर के बरामदे में खड़ा किया था। रविवार के रात्रि 12 से 1 बजे के बीच मेरी अपाची बाइक की चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार चोरों ने बेहराडीह निवासी महादेव यादव के नये मकान जो लखीनगर पिपचो के पास खडी सवारी गाड़ी को चोरी के नियत से गाड़ी को घर से मेन रोड तक ले गये, जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो गाड़ी को सड़क छोड़कर भाग निकले। थाना प्रभारी बबलू सिंह ने कहा कि इस मामले में आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।