Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMission Vatsalya Seminar Addresses Child Survival Development and Prevention of Child Marriage

बाल विवाह की रोकथाम पर सेमिनार आयोजित

मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत बच्चों की उत्तरजीविता, विकास, संरक्षण और भागीदारी को सुनिश्चित करने,बाल विवाह और बाल हिंसा की रोकथाम को लेकर प्रखंड स्तरी

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 24 Feb 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह  की रोकथाम  पर सेमिनार आयोजित

डोमचांच, निज प्रतिनिधि । मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत बच्चों की उत्तरजीविता, विकास, बाल विवाह और बाल हिंसा की रोकथाम को लेकर रविवार को प्रखंड स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला के सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवां में जिला जनसंपर्क विभाग और संस्था समर्पण के सहयोग से आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सीडब्ल्यूसी सदस्य शैलेश कुमार ने कहा कि बेटियां अब बोझ नहीं रही। उन्होंने छेड़छाड़, उपेक्षा, बाल विवाह, भ्रूण हिंसा और अधिकारों के हनन जैसे मुद्दों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि टोल फ्री नंबर के जरिए बच्चों को अपनी समस्याओं को व्यक्त करने का अवसर मिल रहा है। अधिवक्ता रीतम कुमारी ने बाल विवाह के सामाजिक और आर्थिक नुकसान के बारे में जानकारी दी। संस्था समर्पण सचिव इन्द्रमणि साहू ने मिशन वात्सल्य योजना के तहत संस्था और झारखंड सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन शपथ ग्रहण और प्रखंड समन्वयक सचिन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। सेमिनार में 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें