Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMassive Corruption in Drain Construction in Bihar Locals Protest Poor Quality Materials

पीडब्लूडी से 70 लाख रू की लागत से बन रही नाली निर्माण में बरती जा रही भारी गडबडी

बिहार के बेहराडीह में 70 लाख रुपये की लागत से बन रही नाली में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने रविवार को इस पर विरोध जताया। ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से काम करने पर जेई ने जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 20 Jan 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on

डोमचांच निज प्रतिनिधि । प्रखंड के बेहराडीह में पीडब्लूडी से 70 लाख रू की लागत से लगभग 1700 मीटर बन रही नाली निर्माण में भारी गडबडी बरती जा रही है। संवेदक द्वारा जैसे- तैसे घटिया समाग्री का इस्तेमाल कर नाली का निर्माण कर दिया जा रहा है। नाली निर्माण में घटिया समाग्री का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने रविवार को जमकर विरोध जताया। बावजूद संवेदक मनमानी तरीके से डस्ट वाली गिट्टी और बालू से नाली निर्माण कर दिया जा रहा है। शुरुआत में ही कुछ दूर बनी नाली में अभी से ही छड दिखाई देने लगा है। कई जगह नाली धंसने लगी है, जिससे गिट्टी भी बाहर दिखाई दे रहा है। शुरुआत से ही नाली निर्माण में ठेकेदार द्वारा लगातार गडबडी बरते जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने नाली निर्माण कार्य को बंद करवा कर गडबडी की सूचना संबंधित जेई को दिया। इसके बाद घटनास्थल पर जेई पहुंचे और पूरे मामले की जांच की और घटिया सामग्री देने की शिकायत पर मौजूद ठेकेदार के स्टाफ को फटकार लगाई। जबकि गलत किए गए कार्यों को सुधार करवाया। नाली में उपयोग की जाने वाले गिट्टी को लैब में जांच के लिए भेजने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें