खुले रोड में मेडिकल वेस्ट फेंकने को लेकर कार्रवाई की मांग
झुमरी तिलैया की निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने सिविल सर्जन और नगर प्रशासक से खुले रास्तों पर मेडिकल वेस्ट फेंकने के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह गैरकानूनी है और इससे आसपास के...

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने सिविल सर्जन व नगर प्रशासक से खुले रोड पर मेडिकल वेस्ट फेंखने वाले पर कार्रवाई करने व समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद जो शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की बात करता है, लेकिन यह महज सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। राजगढ़िया रोड व डॉक्टर कश्मीरी गली में रोड पर ही दर्जनों डॉक्टर की दवा दुकान, पैथोलॉजिकल लैब के द्वारा रोड पर खुले रूप में बीमारी युक्त खून से सना हुआ डिस्पोजल सूई सिरिंज, बैंडेज, ग्लव्स आदि फेंक दिया जाता है और इसी गंदगी के ढेर पर संध्या में किसी के द्वारा आग लगा दिया जाता है, जिसके कारण उसके जहरीले धुएं वहां से सटे आवासीय घरों में अंदर घुटन सा महसूस होता है। कभी-कभी इसके कारण आसपास के घरों में आग लगने की भी संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि मेडिकल वेस्ट को रोड पर खुलेआम फेंकना गैरकानूनी है। रोड पर कूड़ा चुनने वाले छोटे-छोटे बच्चे व आवारा पशु आदि इसको अपना हाथ मुंह लगाते हैं। वहीं राजगढ़िया रोड के सैकड़ों मेडिकल से संबंधित दुकान हमेशा रोड पर ही गंदगी फेंक देते हैं जिसका नियमित प्रतिदिन उठाव भी नहीं होता है। इस मेडिकल वेस्ट की गंदगी से यहां के लोग कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद को कई बार सूचित भी किया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने नगर प्रशासक से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।