Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsLife Imprisonment for Shahid Khan in Koderma Land Dispute Murder Case

जमीन विवाद में हत्या करने के आरोपी को आजीवन कारावास

जमीन विवाद में टांगी से मारकर हत्या किए जाने के मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की कोर्ट ने गुरूवार को आरोपी श

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 7 March 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में हत्या करने के आरोपी को आजीवन कारावास

कोडरमा,संवाददाता । जमीन विवाद में टांगी से मारकर हत्या किए जाने के मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की कोर्ट ने गुरुवार को आरोपी शाहिद खान, 42 वर्ष, पिता-स्व इमरान खान,जयनगर,जिला कोडरमा निवासी दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही₹10 हजार रू जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। जबकि कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में अजारूल हक, मकसूद खान, गुलाम मुस्तफा खान, नदीम खान और फिरोजा खातून को बरी कर दिया। मामला वर्ष 2021 की है। इसे लेकर जयनगर थाना में मृतक की बेटी नगमा बाहर और मृतक की पत्नी परवीन बेगम ने मामला दर्ज कराया था। मामला जयनगर थाना कांड संख्या 86/ 2021 दर्ज किया गया था। अभियोजन का संचालन लोक अभियोजक शिवशंकर राम ने किया। इस दौरान सभी 10 गवाहों का परीक्षण कराया गया। कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए लोक अभियोजक ने कोर्ट से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। बचाव पक्ष से अधिवक्ता अनवर हुसैन ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। कोर्ट ने सभी गवाहों और साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद अभियुक्त को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।