बीएड संभाग जेजे कॉलेज में अभिनंदन समारोह का आयोजन, लेफ्टिनेंट डॉ जेन एलिस मिंज सम्मानित
बीएड संभाग जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया में लेफ्टिनेंट डॉ जेन एलिस मिंज को सम्मानित किया गया। उन्होंने एनसीसी एनो के लिए तीन माह का ऑफिसर ट्रेनिंग पूरा किया है। प्राचार्य ने उन्हें बधाई दी और उनकी ट्रेनिंग...
कोडरमा, संवाददाता । बीएड संभाग जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया में बुधवार को समारोह आयोजित कर लेफ्टिनेंट डॉ जेन एलिस मिंज को सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट डॉ जेन एलिस मिंज ने एनसीसी एनो तीन माह का ऑफिसर ट्रेनिंग ग्वालियर से पूरा कर कॉलेज लौटी है। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट मिंज ने बीएड प्रशिक्षुओं के बीच एनसीसी का महत्व ,भविष्य,अपने ट्रेनिंग का अनुभव साझा किया। प्राचार्य डॉ मिथिलेश उपाध्याय ने लेफ्टिनेंट डॉ जेन एलिस मिंज को लेफ्टिनेंट उपाधि प्राप्त करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उनकी ट्रेनिंग का लाभ कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मिलेगी, इसका भी उन्होंने उल्लेख किया। ले डॉ जेन एलिस मिंज महिला विंग एनसीसी एनो में लेफ्टिनेंट उपाधि पाने वाली पूरे विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग का एकमात्र पहली महिला एनसीसी अधिकारी बन गई है। पूरी झारखंड में एक मात्र जेजे कॉलेज ही है,जहां एनसीसी एनो विंग चल रहा है। पुरुष विंग एनसीसी का एनसीसी एनो अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ बिजेंद्र कुशवाहा हैं, जो एक वर्ष पहले ही प्रशिक्षण प्राप्त कर लेफ्टिनेंट की उपाधि प्राप्त की है। महिला विंग एनसीसी में लेफ्टिनेंट डॉ जेन एलिस मिंज एनो एनसीसी ऑफिसर बनने का अवसर प्राप्त हुआ। इन दोनों एनसीसी ऑफिसर बनने से बीएड विभाग और कॉलेज परिवार में खुशी की लहर है। दोनों अधिकारियों का कठिन प्रशिक्षण का लाभ कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। दोनों अधिकारियों का मंगल भविष्य की कामना कॉलेज परिवार ने किया। अध्यक्षता विभाग बीएड अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट डॉ विजेंद्र कुशवाह, डॉ अभय दास, डॉ विक्की पासवान, डॉ गणेश कुमार, कार्यालय कर्मी वीरेंद्र कुमार,आनंद,आनंद राज रवि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।