Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsLIC Jharkhand Branch Relocates to New Building for Enhanced Customer Service

नये भवन में स्थानांतरित हुई एलआईसी की तिलैया शाखा

भारतीय जीवन बीमा निगम की झुमरी तिलैया शाखा ने सोमवार को बाईपास रोड स्थित लक्ष्मी टावर्स में नए परिसर में स्थानांतरित किया। इस नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिसमें वरीय शाखा प्रबंधक मो. कैसर हुसैन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 19 Nov 2024 12:01 AM
share Share
Follow Us on

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । भारतीय जीवन बीमा निगम झुमरी तिलैया शाखा अपने नए परिसर बाईपास रोड स्थित लक्ष्मी टावर्स, भादोडीह में सोमवार को स्थानांतरित हो गया। इसका विधिवत पूजा अर्चना करके नए भवन में शाखा का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वरीय शाखा प्रबंधक मो. कैसर हुसैन ने कहा कि नए परिसर में हम अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को कृतसंकल्पित हैं। साथ ही अपने व्यवसाय को भी विस्तारित करने में भी सक्षम होंगे। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह,मोहन राम खरवार , अरुण कुमार, उमेश कुमार वर्मा, आशीष कुमार, शिवाराम नाहक, आयन मुखर्जी, विजय कुमार नाइक, विनोद कुमार सिन्हा, संजय कुमार, संजय लोहनी, अमर कुमार,प्रशांत कुमार, ज्योतिंद्र कुमार, श्रीकान्त, मनोरंजन कुमार, महावीर यादव, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, कन्हाई यादव, श्रेया, खुशबू,स्नेहा, श्वेता, रामकुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें