विचाराधीन बंदियों के बीच विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
कोडरमा में संविधान दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मंडल कारा में विचाराधीन बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव गौतम कुमार ने मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के सामंजस्य की...
कोडरमा। संविधान दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में मंडल कारा में संसीमित विचाराधीन बंदियों के बीच विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l बतौर मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बीच सामंजस्य स्थापित कर ही स्वच्छ समाज की स्थापना की जा सकती है l इस दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा गया। साथ ही भारतीय संविधान को सर्वोच्च और अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया गया l सचिव गौतम कुमार ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा, जिसे जेल कर्मियों,विचाराधीन बंदियों ने दुहराया l सचिव गौतम कुमार ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को अपने अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने- अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प आज के दिन लेना चाहिए l यही सविंधान दिवस की सबसे बड़ी सार्थकता होगी l उन्होंने कहा कि किसी दिवस को बार-बार मनाने की प्रासंगिकता यह है कि हम उससे कुछ सीख लें l श्री कुमार ने कहा कि भारतीय सविंधान में उल्लेखित अधिकारों, कर्तव्यों का पालन करना हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए l संचालन न्यायलयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया l मौके पर मंडल कारा के सहायक कारापाल अभिषेक कुमार, जेल कर्मी राजीव कुमार, मो मोइनुद्दीन, न्यायालयकर्मी संतोष कुमार सहित विचाराधीन बंदी मौजूद थे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।