जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में युवक घायल
प्रखंड के बेहराडीह में रविवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। इसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान मधुसुदन स्वर्णका
डोमचांच, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के बेहराडीह में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बेहराडीह निवासी मधुसूदन स्वर्णकार के रूप में हुई है। घायल का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। मामले को लेकर मधुसूदन स्वर्णकार ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि महेश वर्मा और उसका बेटा रोशन वर्मा मेरे शौचालय की टंकी पर निर्माण का काम करवा रहा था। जब मेरी मां और बहन मना करने गई, तो महेश वर्मा और उसका बेटा मेरी मां और बहन के साथ मारपीट करने लगे। जब मैं आवाज सुनकर दुकान से गया, तो महेश वर्मा और उसका बेटा ने मेरे उपर पत्थर से वार कर दिया। इससे मेरा माथा फट गया। इसके बाद मेरे परिवार के लोग मुझे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले आए। उन्होंने बताया कि महेश वर्मा हमेशा मुझे जान से मारने की धमकी देता है। थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने कहा कि घायल का इंजुरी कर उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया है। आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।