भाजपा को उखाड़ कर फेंक देना है: लालू
गुरहा मैदान में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने रविवार को सभा को संबोधित करते हुए सुभाष यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने भाजपा को उखाड़ फेंकने की बात कही और सुभाष यादव को बहादुर बताया। सभा...
मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गुरहा मैदान में रविवार को राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के पक्ष में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों को सुभाष यादव के पक्ष मे वोट करने की अपील की। अपने संबोधित में उन्होंने कहा कि भाजपा को उखाड़ कर फेंक देना है। राष्ट्रीय जनता दल हमारा दल है, हमारी ताकत है, और हमारी ताकत के सामने भाजपा की कोई ताकत नहीं है। आज इंडिया गठबंधन के लोग पूरे देश में संगठित हैं। उन्होंने कहा कि कोडरमा मे उनका काफी योगदान रहा है, आपका प्रत्याशी सुभाष यादव एक बहादुर आदमी है, जिसे उन्होंने काफी ठोंक-ठेठा कर आपके सामने भेजा है, इसलिए आप सभी अपना एक एक वोट सुभाष यादव के लालटेन छाप में बटन दबा कर उन्हें विजयी बनाये।
कार्यक्रम को जयप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी,विधायक आलोक मेहता, विधायक मुन्ना यादव,विधायक रेखा पासवान,विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया, एमएलसी कारी सोहेब,सीमा कुशवाहा,बागी बर्मा,रितलाल प्रसाद समेत कई नेताओं ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव व संचालन प्रदेश महासचिव डा. जावेद अख्तर ने किया। कार्यक्रम मे गठबंधन के कई स्थानीय नेता भी मौजूद थे, जिनमे प्रमुख विजय सिंह,मनोज रजक, लीलावती मेहता, अमरजीत कौर, महावीर यादव,संतोष यादव,संजय यादव,मनिंन्द्र राम,देवनारायन यादव, मंजूर आलम, अशोक दास, घनश्याम सिंह घटवार,सुबाश यादव, मंजीत यादव, दिवाकर तिवारी, मो. इबराहीम अंसारी, बबलू यादव, श्यामबिहारी यादव, मो. खलील, सरफुद्दीन अंसारी, नारायण यादव, सरफुद्दीन अंसारी, राजेंद्र यादव, देवीलाल यादव, गोपी यादव, तोकीर अहमद, विदेशी दास, राजेंद्र यादव, उदय यादव, दीपक राम, नारायण दास,संजय दास आदि मौजूद थे।
सुबह से ही सभा स्थल पर लगी रही भीड़
वहीं सभा स्थल मे सुबह दस बजे से ही लालू यादव के भाषण सुनने के लिए लोगों का आना शुरू हो गया था। लगभव सवा दो बजे लालू यादव सड़क मार्ग से गुरहा स्थित सभा स्थल पहुंचे। लालू यादव के सभा स्थल पर पंहुचते ही कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह बढ़ गया, अपने खराब स्वास्थ के बावजूद लालू यादव ने लगभग पांच मिनट तक भाषण दिया। भाषण के लिए उनके लिए कुर्सी रखी गयी थी, लेकिन उन्होंने खड़े रहकर ही अपना भाषण पूरा किया। उनके भाषण के दौरान कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।