चार श्रम लेबर कानून के विरोध में केटीपीएस के मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन
डीवीसी केटीपीएस बांझेडीह के मजदूर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन(एक्टू) के नेतृत्व में चार श्रम लेबर कोड कानून के विरोध में एडीएम...
जयनगर निज प्रतिनिधि
डीवीसी केटीपीएस बांझेडीह के मजदूर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन(एक्टू) के नेतृत्व में चार श्रम लेबर कोड कानून के विरोध में एडीएम बिल्डिंग के प्रांगण में पर्चा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें वेतन कोड, सामाजिक सुरक्षा कोड, औद्योगिक संबंध कोड और कार्यस्थल संबंधी सुरक्षा, स्वास्थ्य और सेवा शर्तें कोड का विरोध किया गया। जिला संयोजक विजय पासवान ने कहा की चार श्रम कोर्ट कानून पास कर मजदूर के हक अधिकार को छीना जा रहा है और जब तक सरकार इसे वापस नहीं करती है, तब तक मजदूरों का आंदोलन विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। कार्यक्रम में शामिल मजदूर छोटू कुमार यादव, रंजीत भारती, दिलीप पासवान, सिकंदर चौधरी, विनोद पासवान, रियासत अंसारी, दशरथ पासवान, धीरेंद्र सिंह, बहादुर यादव, सुनील रजक, परमेश्वर चौधरी, उदय यादव, भोला पासवान, इलियास अंसारी, प्रभु यादव, विजय यादव, उदय भारती आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।