Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsKoderma Scrap Workers Union Demands Implementation of Dibra Policy Amidst Government Inaction

सीएम ढिबरा नीति पर ठोस पहल करें सरकार: कृष्णा घटवार

ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ कोडरमा की बैठक गुरूवार को लक्खीबागी स्थित वसुंधरा गार्डन सभागार में हुई। बैठक में ढिबरा स्क्रैप कार्य को पुनर्जीवित करने को ले

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 30 Jan 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
सीएम ढिबरा नीति पर ठोस पहल करें सरकार: कृष्णा घटवार

कोडरमा, संवाददाता । ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ कोडरमा की बैठक गुरुवार को लक्खीबागी स्थित वसुंधरा गार्डन सभागार में हुई। बैठक में ढिबरा स्क्रैप कार्य को पुनर्जीवित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि ढिबरा को लेकर हेमंत सरकार की सकारात्मक पहल का भरोसा अब टूट रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ढिबरा नीति पर सकारात्मक पहल नहीं करेगी, तो विधानसभा सत्र के दौरान संघ आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 17 जनवरी 2022 को सांकेतिक तौर पर ढिबरा नीति को लागू करने के लिए डोमचांच के पहाड़पुर में ढिबरा लोड वाहन को डंप के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। लेकिन मुख्यमंत्री की सक्रियता के तीन साल भी ढिबरा नीति लागू नहीं हो पायी है। इसका खामियाजा कोडरमा के जंगली इलाके में रहने वाले लाखों गरीबों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ढिबरा को वैध बनाने को लेकर झारखंड सरकार को हर हाल में नीति लानी ही होगी। उन्होंने कहा कि संघ का प्रतिनिधिमंडल सीएम हेमंत सोरेन से फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुलाकात कर ढिबरा नीति को लागू करने की मांग करेगी। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार और संचालन जिला सचिव राजकिशोर सिंह ने किया। मौके पर इस्लाम खान, कलीम अंसारी, नारायण सिंह,राजकुमार भुइयां,देवंती देवी,संतोष साव, विजय सिंह, दिनेश यादव,सुरेश अगेरिया, चन्द्रिका साव,अशोक भुइयां,राजकुमार यादव,अजित यादव,विशाल कुमार,मो यूसुफ,शंकर तुरिया,सकलू मुंडा,रविन्द्र मुंडा,गुड़िया देवी,यशोदा देवी, छाया कुमारी, लीलावती देवी,मानती देवी,मुन्नी देवी,आरती देवी,पुष्पा देवी समेत सैकड़ो की संख्या में ढिबरा मजदूर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें