Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsKoderma Police Arrests Two in Matric Exam Paper Leak Case

मैट्रिक परीक्षा का पर्चा लीक मामले में निजी स्कूल संचालक समेत दो को भेजा गया जेल

कोडरमा पुलिस ने मैट्रिक परीक्षा के पर्चा लीक मामले में शुक्रवार को दो आरोपियों को जेल भेजा। डीईओ अविनाश कुमार राम ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपियों में एक प्रज्ञा उच्च विद्यालय के संचालक प्रशांत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 22 Feb 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा का पर्चा लीक मामले में निजी स्कूल संचालक समेत दो को भेजा गया जेल

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में चल रही मैट्रिक परीक्षा का पर्चा लीक और मोबाईल में वायरल हुए मामले में कोडरमा पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। इस मामले में डीईओ अविनाश कुमार राम ने मरकच्चो थाना में प्रश्न पत्र लीक मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में मरकच्चो थाना क्षेत्र के जामू के रहने वाले एक निजी प्रज्ञा उच्च विद्यालय के संचालक प्रशांत कुमार और हरलाडीह मरकच्चो का रहने वाला आशीष साव को जेल भेज दिया गया है। मामले में जांच में जैसे- जैसे लोगों की संलिप्ता मिल रही है, वैसे वैसे आरोपियों पर प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जांच में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी मीडिया को जानकारी देने से पूरी तरह बच रहे हैं। बता दें कि प्रश्न पत्र लीक मामले में प्रशासन सख्ती से कार्रवाई में जुट गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें