Koderma Kabaddi League-I Kicks Off with Cultural Programs and March Past कोडरमा कबड्डी लीग का हुआ भव्य उद्घाटन,पहले दिन पांच मैच खेले गये, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsKoderma Kabaddi League-I Kicks Off with Cultural Programs and March Past

कोडरमा कबड्डी लीग का हुआ भव्य उद्घाटन,पहले दिन पांच मैच खेले गये

कोडरमा कबड्डी लीग -I प्रतियोगिता का आयोजन झुमरी तिलैया के सीएच स्कूल मैदान में हुआ। उद्घाटन बलवान सिंह ने किया। प्रतियोगिता में दस टीमों ने भाग लिया, जिनमें जेनिज ग्लैडिटर्स, जैन द सुपर जाइंट्स, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 24 April 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
कोडरमा कबड्डी लीग का हुआ भव्य उद्घाटन,पहले दिन पांच मैच खेले गये

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा कबड्डी लीग -I प्रतियोगिता का आयोजन झुमरी तिलैया के सीएच स्कूल मैदान में मंगलवार की देर शाम हुआ। इसका उदघाट भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कोच व द्रोणाचार्य पदक से सम्मानित बलवान सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह में कोडरमा जिले के व्यवसायियों के साथ-साथ ट्रॉफी दस टीम के खिलाड़ी अपने कप्तान व टीम मालिक के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले टीमों में जेनिज ग्लैडिटर्स,जैन द सुपर जाइंट्स, सेक्रेड टाईटंस,मॉडर्न मिरेकल,चंदा चैंपियन,लक्ष्मण लायंस,आदर्श पेंथर्स,कोंडनिया सुपर किंग्स,रूपम टैलेंट व बीआर वॉरियर्स के नाम शामिल महैं। उद्घाटन समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

पहले दिन कुल पांच मैच एक बालक वर्ग व चार बालिका वर्ग का खेला गया। उद्घाटन समारोह में संघ के सरंक्षक सेक्रेड टाइटन्स के मालिक प्रमोद कुमार, संरक्षक व जैन सुपर जाइंट्स के मालिक सुनील जैन, संरक्षक व मॉडर्न मिरकल्स कि मालिक संगीता शर्मा, उपाध्यक्ष तौफीक हुसैन,विकाश कुमार,संयुक्त सचिव विजय साहू,जय गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष सह टूर्नामेंट कमिटी चैयरमेन विशाल सिंह,दीपक कुमार,टेक्निकल हेड कुंदन राणा,धीरज पांडेय,राजू रंजन सिन्हा,अमित राय,सुनील साव,आकाश कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।