मतगणना हॉल के बाहर दिनभर रहा गहमागहमी
12 में चुनाव परिणाम के पहले अपने प्रत्याशी की जीत का नारेबाजी करते राजद समर्थक,13 में शालिनी गुप्ता की जीत की अफवाह के बाद आतिशबाजी करते उनके समर्थक,1
कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा विधानसभा चुनाव के पॉलटेकनिक कॉलेज कोडरमा में हो रहे मतगणना को लेकर मतगणना परिसर के बाहर दिन भर गहमा-गहमी का माहौल रहा। भाजपा, राजद और निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के समर्थक मतगणना परिसर के बाहर जमे रहें। मतगणना को लेकर जिले में अफवाह का बाजार भी गर्म रहा। निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के जीत की अफवाह फैलते हीं शालिनी गुप्ता के समर्थकों ने मतगणना परिसर के बाहर जमकर आतिशबाजी किया और जुलूस भी निकालकर जीत की नारेबाजी की। बाद में इसको देखते हुए राजद और भाजपा समर्थकों ने भी अपने प्रत्याशी की समर्थन में जुलूस के शक्ल में शामिल होकर जमकर नारे लगायें। शोसल मिडिया में शालिनी गुप्ता के जित की अफवाह के बाद मतगणना स्थल के बाहर के अलावे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उनके समर्थकों द्वारा आतिशबाजी किया गया। बाद में धीरे-धीरे अफवाह पर विराम लगते हीं समर्थकों के उत्साह में कमी दिखी। बाद में फाइनल रिजल्ट के बाद राजद और शालिनी समर्थक मतगणना परिसर के बाहर से अपने घरों की ओर कूच कर गए।
बजती रही मोबाईल की घंटी: चुनाव परिणाम को लेकर दिन भर मोबाईल की घंटी बजती रही। पत्रकारों से रूझान जानने के लिए काफी संख्या में लोग उनसे संपर्क में दिखें। राजनितीक दलों के अलावे आम और खास लोगों के बीच भी जीत हार की बैचेनी देखी गई। वहीं मोबाईल के जरिये दिन भर लोग वोट जीत और हार का आकलन होता रहा। सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम: मतगणना स्थल पर सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त देखा गया। स्वयं एसपी अनुदीप सिंह भी व्यवस्था पर नजर बनाए रखे। एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी दिवाकर कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखे। कई पुलिस पदाधिकारी और जवान भी मतगणना हॉल के अंदर और बाहर तैनात दिखे। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर में जाने की अनुमति नही दी गई। वहीं मोटरसाईकल दस्ता भी पेट्रोलिंग करते दिखाई दिये।
मतगणना स्थल के बाहर रही जाम की स्थिति: मतगणना स्थल के बाहर रांची पटना रोड में सुबह से संध्या पांच बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। राजनितीक दलों के काफी संख्या में समर्थकों आ जाने से रोड में काफी संख्या में लोग दिखाई दिये। जिससे वहां गुजरने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ा। हलांकि पुलिस भी वहां ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखने में मुस्तैद दिखा।हलांकि बड़े वाहनों का रूट डाईवर्ट किया गया था।
चुनाव परिणाम आने तक जमे रहे कार्यकर्ता: विधानसभा चुनाव में मतगणना में प्रत्याशियों के जित हार का उतार चढ़ाव अंतिम समय तक बना रहा। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह की कमी अंतिम समय तक नही देखी गई। सबसे ज्यादा उत्साह निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के समर्थकों में देखा गया। जबकि राजद के समर्थक और भाजपा समर्थक भी उत्साह की कमी नहीं रही। हालांकि चुनाव परिणाम के बाद भाजपा के समर्थक ज्यादा की संख्या में जुटने लगे। जीत- हार के रूझान जानने को लेकर भी लोग काफी सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।