Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsKoderma District to Resolve Pending Cases through Camps Starting February 24

जिले में दाखिल-खारिज मामले निष्पादन को लेकर कैंप 24 से, 652 मामले दाखिल- खारिज के लंबित

कोडरमा जिले में 24 फरवरी से दाखिल-खारिज मामलों के निस्तारण के लिए कैंप लगाए जाएंगे। डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर विभिन्न अंचलों में 30 दिनों से अधिक और 90 दिनों से अधिक लंबित मामलों का समाधान किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 23 Feb 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
जिले में दाखिल-खारिज मामले निष्पादन को लेकर कैंप 24 से, 652 मामले दाखिल- खारिज के लंबित

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के विभिन्न अंचलो में दाखिल- खरिज के मामलों का निष्पादन कैंप के माध्यम से किया जाएगा। डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश के आलोक में विभिन्न अंचलों में 24 फरवरी से कैंप लगाया जाएगा। कैंप में वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जिले में 30 दिनों से अधिक अवधि के लंबित मामले 584 हैं । जबकि 90 दिनों से अधिक अवधि के 68 लंबित मामले हैं। 24 फरवरी को चंदवारा अंचल में कैंप लगाया जाएगा,जहां बतौर वरीय पदाधिकारी डीडीसी ऋतुराज मौजूद रहेंगे। इस अंचल में 123 मामले लंबित हैं, जिसमें 30 दिनों से अधिक के 113 और 90 दिनों से अधिक के 10 मामले हैं। जबकि 28 फरवरी को कोडरमा अंचल में कैंप होगा, जिसमें एसी पूनम तिर्की वरीय अधिकारी के रूप में मौजूद रहेंगी। इस अंचल में 201 मामले लंबित है, जिसमें 30 दिनों से अधिक के 172 और 90 दिनों से अधिक के 12 मामले हैं। डोमचांच अंचल में तीन मार्च के कैंप में एसडीओ रिया सिंह मौजूद रहेंगी। इस अंचल में 62 मामले लंबित हैं, जिसमें 30 दिनों से अधिक के 50 और 90 दिनों से अधिक के 12 मामले, जबकि मरकच्चो प्रखंड में पांच मार्च को कैंप लगाए जाएंगे ,जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुशपेंदु मौजूद रहेंगे। इस अंचल में 40 मामले लंबित हैं, जिसमें 30 दिनों से अधिक के 37 और 90 दिनों से अधिक के तीन मामले हैं। सतगावां अंचल में सात मार्च को कैंप लगाया जाएगा, यहां 110 मामले लंबित हैं, जिसमें 30 दिनों से अधिक के 99 और 90 दिनों से अधिक के 11 मामले हैं। इस अंचल में बतौर वरीय पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमार्हता ओम प्रकाश मंडल मौजूद रहेंगे। जयनगर अंचल में 10 मार्च को कैंप लगाया जाएगा, जिसमें वरीय पदाधिकारी के रूप में डीटीओ विजय कुमार सोनी शामिल होंगे। इस अंचल में कुल 116 मामले लंबित हैं, जिसमें 30 दिनों से अधिक के 113 और 90 दिनों से अधिक के तीन मामले शामिल हैं। जिले में कुल 652 दाखिल- खारिज के मामले लंबित हैं। शिविर के पूर्व सभी सीओ अपने- अपने लॉगिन में 30 दिनों से अधिक बिना आपत्ति रहित और 90 दिनों से अधिक आपत्ति सहित वादों की समीक्षा,भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया है। एसी पूनम तिर्की ने बताया कि कैंप में अधिक से अधिक लंबित मामलों का निष्पादन कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें