पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा जेजे कॉलेज में आज
कोडरमा के सहायक अध्यापक पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा 2024 रविवार को जेजे कॉलेज में होगी। यह परीक्षा 10:30 बजे से 1:15 बजे तक होगी और इसके लिए जेजे कॉलेज एकमात्र परीक्षा केंद्र है। 499 पारा शिक्षक इस...
कोडरमा। कोडरमा के सहायक अध्यापक पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार को जेजे कॉलेज में होगा। जिले में इस परीक्षा के लिए जेजे कॉलेज को हीं एक मात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो घंटे 45 मिनट की होगी। यह परीक्षा पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 1:15 बजे तक होगी। झारखंड अधिविद्य परिषद की देखरेख में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने समेत अन्य आवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया है। 25 परीक्षार्थीयों पर एक-एक वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कोडरमा में 499 पारा शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे। इन पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा का दूसरा मौका दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।