हैट्रिक लगाएगी भाजपा, 10 साल बाद जलेगा लालटेन? या अलमारी करेगा करिश्मा
विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में कोडरमा विधानसभा का चुनाव पिछले 13 नवंबर को संपन्न हो चुका है। भाजपा,राजद समेत 13 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद
कोडरमा चुनाव के प्रथम चरण में कोडरमा विधानसभा का चुनाव पिछले 13 नवंबर को संपन्न हो चुका है। भाजपा,राजद समेत 13 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद है,जिसका फैसला 23 नवंबर को मतगणना के दिन हो जाएगा। चुनाव के बाद पार्टी के समर्थक,नेता और कार्यकर्ता समेत आमजन जीत-हार के गणित बैठाए जा रहे हैं। इसकी चर्चा कमोबेश हर चौक-चौराहे पर चाय की चुस्कियों के साथ की जा रही है। लेकिन पहली बार इस चुनाव में ऐसा हुआ है कि निर्दलीय प्रत्याशी को लोग कम नहीं आंक रहे,बल्कि राजद-भाजपा की जीत-हार में बडी भूमिका में है। लोग यह भी मान रहे हैं कि कहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी बाजी न मार ले। ऐसे में उनकी जीत-हार के कयास पर ही धूंध छा जा रहा है। पर साफ है कि निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के पिछले चुनाव से अधिक मत प्राप्त होने की स्थिति में भाजपा को नुकशान उठाना पड सकता है। जबकि राजद को इसका लाभ मिल सकता है। ठीक इसी तरह कम वोट हासिल करने की स्थिति में भाजपा को लाभ मिलेगा,यह तय है। चूंकि निर्दलीय उम्मीदवार की भाजपा की ही वोट में सेंध लगी है। ऐसा राजनीतिक पंडित भी मानते हैं। इस तरह भाजपा की वोट में निर्दलीय प्रत्याशी की जबर्दश्त सेंध लगने की स्थिति में राजद की मजबूत स्थिति लोग मान रहे हैं। हालांकि मतगणना के दिन साफ हो जाएगा कि किस प्रत्याशी की जीत और किसकी हार होगी। बता दें कि 2014 से कोडरमा सीट पर डॉ नीरा यादव लगातार भाजपा 2024 तक जीत दर्ज की है। इससे पहले 1990 से 1998 तक स्व रमेश प्रसाद यादव और इसके बाद 2014 तक राजद से अन्नपूर्णा देवी विधायक रही है,जो फिलवक्त भाजपा से केन्द्रीय मंत्री हैं। बहरहाल इस चुनाव में 10 साल बाद कोडरमा में लालटेन जलेगा,भाजपा लगाएगी हैट्रिक या अलमारी करेगा करिश्मा देखने वाली बात होगी। पर जिसकी भी जीत-हार होगी,इसकी फासला बहुत ज्यादा नहीं होगा।
विस चुनाव: 2014 व 2019 में मिले वोट
पिछले विधानसभा चुनाव-2019 की बात करें, तो भाजपा ने दुबारा इस सीट को हासिल किया था। राजद दूसरे नंबर पर और आजसू से शालिनी तीसरे पायदान पर रही थी। तब डॉ नीरा को 63 हजार 675,अमिताभ कुमार को 61 हजार 878 और शालिनी गुप्ता को 45 हजार 14 वोट मिले थे। जबकि 2014 के चुनाव में भाजपा की डॉ नीरा को 84 हजार 874 और राजद की अन्नपूर्णा देवी ने 71 हजार 349 वोट प्राप्त की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।