ताइक्वांडो में कोडरमा का शानदार प्रदर्शन
पांचवा खुला क्योरगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता 27 दिसंबर से 29 दिसंबर को कार्यक्रम कोलकाता में संपन्न हो गया। इन विजेता खिलाड़ियों को डीडीसी ऋ
कोडरमा, संवाददाता । क्योरगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर को कोलकाता में संपन्न हुई। झारखंड के अलग - अलग जिलों से 70 खिलाड़ियों में ताइक्वाडो डे-बॉडिंग के 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें झारखंड राज्य सेकेंड रनर अप ट्रॉफी प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों को डीडीसी, डीइओ ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ियों में 42 किग्रा में माना कुमारी, 40 किग्रा में खुशी कुमारी, 46 किग्रा में लक्ष्मी कुमारी, 45 किग्रा में नायशा कुमारी, 42 किग्रा में रोजी प्रवीण, 45 किग्रा में नाजिया प्रवीण, 55 किग्रा में खुशबू कुमारी शामिल हैं। वहीं 39 किग्रा में खुशबू कुमारी, 56 किग्रा में लक्ष्मी कुमारी, 40 किग्रा में सुहानी कुमारी और अदिति , 49 किग्रा में पूनम ने रजत पदक जीता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।