जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में छाया रहा जमीन संबंधी मामले, जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आए मामलों का जल्द समाधान : सिन्हा
फोटो: 11 में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी डीआइजी,एसपी व मौजूद अन्य अधिकारी,12 में अपनी बात रखती चंदा देवी,13 में वीरेंद्र कुशवाहा

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक झारखंड के निर्देश पर बुधवार को कोडरमा पुलिस ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में किया गया। इसमें बतौर नोडल पदाधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक वायरलेस झारखंड अश्विनी कुमार सिन्हा शामिल हुए। जन शिकायत में जमीन संबंधित मामला छाया रहा। इस दौरान 24 फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को यहां रखा। डीआईजी श्री सिन्हा ने कहा कि जन शिकायत के इस कार्यक्रम में जो भी समस्या है, उसे तत्काल समाधान करें। उन्होंने कई थाना के प्रभारियों की भी जम कर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी जो भी मामले थाना में पहुंच रहें हैं, उसके समाधान की कार्रवाई करें, सिर्फ खानापूर्ति न करें। उन्होंने कहा कि कोडरमा पुलिस द्वारा पिछले जन शिकायत कार्यक्रमों में जो भी मामले आए थे, उसके समाधान के प्रति बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट संतोषप्रद है। उन्होंने कहा कि जन शिकायत में जो भी मामले आ रहें हैं, उनके समाधान और निराकरण के प्रति हरसंभव प्रयास किया जाएगा। एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि पूर्व के जन शिकायत कार्यक्रम में जो भी शिकायतें मिली है, उसके निष्पादन का हरसंभव प्रयास किया गया है। पिछले तीन शिविर में कुल 285 मामले आए थे, जिसमें 171 का निष्पादन किया गया है। जबकि 16 प्राथमिकी, 24 कांड का अनुसंधान किया जा रहा है। 74 मामले को संबंधित विभाग में अग्रसारित किया गया है। मौके पर कोडरमा सीओ हलधर प्रसाद सेठी, डोमचांच सीओ समेत विभिन्न थाना के प्रभारी मौजूद थे।
जमीन व घरेलु हिंसा के कई मामले आए
जन शिकायत कार्यक्रम में जमीन व घरेलु हिंसा के कई मामले आए। तिलैया थाना क्षेत्र के वीणा राय ने अपने बेटों द्वारा संपत्ति से बेदखल करने,चंदा देवी ने बेटा- बहू पर मारपीट कर घर से निकालने, नवलशाही थाना क्षेत्र के नारायण साव ने नाबालिग बेटी को भगा ले जाने के बाद कार्रवाई नहीं होने, कोडरमा थाना के समलउद्दीन ने अपने जमीन का फर्जी कागज बनाकर दूसरे द्वारा बेचने के अलावा बिरेन्द्र यादव, संजय राणा, बिरेन्द्र कुमार कुशवाहा आदि ने जमीन संबंधित मामलों को उठाया। संबंधित थाना प्रभारियों को आए मामले पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। दिलीप साहू ने झुमरी तिलैया में घर पर जबरन कब्जा करने, कोडरमा थाना क्षेत्र के मुंशी यादव ने अपने परिवार के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने शिकायत दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।