पोषण सखियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण, जताया आभार
सतगावां में पोषण सखियों को पुनर्बहाली नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। 88 में से 71 पोषण सखियों को नियुक्ति पत्र मिला। महिलाओं एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा भुगतान रोकने से सेवाएं समाप्त हो गई थीं, लेकिन...
सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण सखियों के बीच शुक्रवार को 20 सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह,प्रमुख ललिता देवी,बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक,उप प्रमुख मनोज कुमार निराला,जिप सदस्य नीतू कुमारी की में पोषण सखी को पुनर्बहाली नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। प्रखंड क्षेत्र में कुल 88 में से 71 पोषण सखी को पुनर्बहाली नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र पाकर पोषण सखी ने सीडीपीओ को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषण शक्तियों के मानदेय भुगतान में केंद्रीय अंशदान बंद कर देने के फलस्वरूप पोषण सखियों की सेवा एक अप्रैल 2022 से समाप्त कर दी गई थी। लेकिन झारखंड सरकार ने 29 अगस्त 2024 को कैबिनेट बैठक में उनकी सेवा पुर्नबहाली की स्वीकृति दी।
उन्होंने सभी पोषण सखी बहनों से अपील करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएं। आपका दायित्व गर्भवती और धात्री महिलाओं के साथ छोटे बच्चों का उनके उत्तम स्वास्थ्य कैसे रहे, जिसमें किसी महिला,बच्चे कुपोषित नहीं हो। इसके लिए समय-समय पर गर्भवती,धात्री महिलाओं के साथ नवजात शिशु की भी देखरेख जिम्मेदारी से करें। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रामावतार चौधरी,लिपिक भारत किशोर महतो, पोषण सखी इंदु कुमारी,सुलेखा कुमारी,पम्मी कुमारी,ललिता कुमारी,अनु कुमारी, रफत जहां, पिंकी कुमारी, पूजा कुमारी,कविता कुमारी,बिंदु कुमारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।