तारों के पास पेड़ों की शाखाओं के कटाई कार्य जारी
झारखंड ऊर्जा विकास निगम ने ईद, सरहुल और रामनवमी के त्योहारों और गर्मी को देखते हुए बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए अभियान शुरू किया है। 31 मार्च तक पेड़ों की शाखाओं की कटाई का कार्य जारी है।...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। ईद,सरहुल व रामनवमी और गर्मी को देखते हुए झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने शहर में बिजली आपूर्ति सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। 11 हजार और 33 हजार वोल्ट की लाइनों के पास पेड़ों की शाखाओं की कटाई युद्धस्तर पर चल रही है और अब तक 50-69 पेड़ों की शाखाएं काटी जा चुकी हैं। विभाग ने यह कार्य 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। पर्व में कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित त्यौहारों में जुलूसों के दौरान कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी, जिसकी जानकारी विद्युत विभाग पहले से देगा। वहीं 31 मार्च से 6 अप्रैल तक जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष खोला जाएगा,जहां उपभोक्ता 9065145667 पर कॉल कर बिजली संबंधी किसी भी समस्या की सूचना दे सकते हैं।
बिजली चोरी व बकाया वसूली के लिए 880 स्थानों पर छापेमारी
विद्युत विभाग ने बिजली चोरी और बकाया वसूली के लिए 8 दिन तक छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें 880 घरों और दुकानों पर कार्रवाई की गई। कुल 215 उपभोक्ताओं पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। उक्त जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रणधीर वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत झुमरी तिलैया, कोडरमा और डोमचांच में हुई कड़ी कार्रवाई हुई, जिसमें झुमरी तिलैया मे 294 स्थानों पर छापेमारी, 72 उपभोक्ताओं पर एफआईआर किया गया,कोडरमा के 276 स्थानों पर छापेमारी, 65 उपभोक्ताओं पर एफआईआर हुआ व डोमचांच मे 309 स्थानों पर छापेमारी, 78 उपभोक्ताओं पर एफआईआर हुआ। 215 उपभोक्ताओं पर कुल 28,99,197 रुपये का जुर्माना लगाया गया और इसकी वसूली की जाएगी। वहीं, 3136 उपभोक्ताओं को बकाया भुगतान के लिए नोटिस जारी किया गया, जिन पर कुल 26 करोड़ 60 लाख 40 हज़ार 20 रुपये का बकाया है।
बकाया नहीं चुकाने पर होगी सख्त कार्रवाई
यदि समय पर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ सर्टिफिकेट केस जारी किया जाएगा। अब तक 668 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।