डीसी ने सीएम को राजिका के उत्पादों को किया भेंट
मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन से शनिवार को डीसी मेघा भारद्वाज ने शिष्टाचार मुलाकात की। साथ ही उन्हें नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
कोडरमा, संवाददाता । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को डीसी मेघा भारद्वाज ने रांची में शिष्टाचार मुलाकात की। साथ ही उन्हें नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। डीसी ने मुख्यमंत्री श्री सोरेन को एफपीसी और एसएचजी ग्रुप की दीदियों द्वारा राजिका फूड्स अंतर्गत निर्मित उत्पादों को भेंट किया। राजिका फूड्स जो रागी प्रसंस्करण ईकाई का ब्रांड है, जिसे जिला प्रशासन द्वारा स्थापित रागी प्रसंस्करण इकाई से संचालित है। यहां मडुआ से विभिन्न प्रकार के उत्पादों बनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना की और इस कार्य में शामिल दीदियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।