Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाJaynagar Theft Incidents Surge Millions in Jewelry Stolen Police Yet to Solve Cases

दो जेवर दुकान का शटर तोड़ लाखों के जेवरात की चोरी

जयनगर में चोरी की घटनाएँ बढ़ रही हैं। एक महीने में चोरों ने तीन बार चोरी की, जिसमें लाखों का जेवरात चोरी हुआ। बीती रात दो ज्वेलरी दुकानों में चोरों ने लाखों का सामान चुराया। पुलिस ने घटना स्थल का दौरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 11 Nov 2024 02:22 AM
share Share

जयनगर निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक माह के अंदर चोरों ने तीन घटना को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस एक भी घटना उदभेदन नहीं कर पायी है। इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है। बीती रात्रि भी हिरोडीह बाजार के दो जेवर दुकान में चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों का जेवरात ले उड़े। घटना शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि की है। झुमरी तिलैया निवासी राजकुमार वर्मा का न्यू ज्योति ज्वेलर्स व कोडरमा थाना के बेलगढा निवासी चंद्रिका वर्मा जेवर दुकान में रखे सोने, चांदी का जेवर को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। राजकुमार वर्मा ने थाना में दिये आवेदन में 15 लाख रुपए का चोरी होने की बात कही, जिसमें 6 लाख का कासा बर्तन व 9 लाख का सोना और चांदी कुल 15 लाख का चोरी होने की बात कही है। वहीं चंद्रिका वर्मा ने थाना दिये आवेदन में बताया कि सात किलो चांदी कीमत 6 लाख व 25 ग्राम सोना कीमत 2 लाख कुल 8 लाख की चोरी की बात कही है। जबकि थाना प्रभारी बबलू सिंह दोपहर दो बजे घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। वहीं अगल बगल सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही। उन्होंने ने कहा कि घटना का उद्भेदन जल्द कर लिया जाएगा। सूचना पाकर समाजसेवी बिरेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव, पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी दुकान संचालक से घटना की जानकारी लिया। इस घटना के पूर्व 6 अक्टूबर को गोदखर स्थित पावर हाउस से 13 लाख के ट्रांसफार्मर से क्वॉयल और तार की चोरी हुई थी,जबकि पांच दिन पूर्व तिलोकरी स्थित इंटेकवेल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से मोटर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अभी तक दोनों घटना का उद्भेदन करने नकाम रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें