प्रखंड की आकांक्षी मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
जयनगर में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में आकांक्षी मासिक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा और सामाजिक विकास के 40 सूचकांकों की समीक्षा की गई। बीडीओ ने सभी...
जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड आकांक्षी मासिक समीक्षा बैठक हुई । बैठक में प्रखंड के समग्र विकास के लिए तय 40 सूचकांकों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य रूप से स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा और सामाजिक विकास के क्षेत्रों में हुई प्रगति और चुनौतियों पर गहन चर्चा की गई। बीडीओ गौतम कुमार ने विभागीय अधिकारियों से प्रत्येक सूचकांक की अद्यतन जानकारी ली और उन्हें योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी मिलकर काम करें और आकांक्षी प्रखंड के रूप में जयनगर को देशभर में एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करें । बैठक में आकांक्षी फेलो अशोक कुमार, बीपीएम शैलेन्द्र तिवारी, बीपीओ राधा सिंह, बीएचओ शोएब खान, डॉ. टीनी एक्का, बीईओ अनिल यादव, रवि कुमार, संतोष कुमार, महिला पर्यवेक्षिका शीतल पिंगुआ,अनीता कुमारी, सीएचओ महिपाल सिंह समेत समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।