सीटू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झुमरीतिलैया में तालाब पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं के अधिकारों, समानता और शोषण पर रोक लगाने के लिए नारे लगाए गए। मीरा देवी ने 8 मार्च 1917 के...

झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को ब्लॉक परिसर स्थित तालाब पार्क में सीटू के बैनर तले विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जिंदाबाद, महिला हिंसा पर रोक लगाओ, बराबरी का अधिकार देना होगा, महिला शोषण पर रोक लगाओ आदि नारे लगाए गए। झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि 8 मार्च 1917 को सबसे पहले सोवियत रूस में महिलाओं ने अपनी मजदूरी बढ़ाने और बराबरी के लिए आंदोलन किया था। इस दिवस की स्थापना उन महिलाओं ने की थी, जो इस समाज व्यवस्था को बदलना चाहती थीं। इसी के साथ यह दिन उन महिलाओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का भी है, जिन्होंने इतिहास की धारा को उलट कर सचमुच में ऐसे समाजवादी समाज की स्थापना की, जहां नारियों को सचमुच में मुक्ति हासिल हुई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उन्हीं महिला अधिकारों और मुक्ति के लिए किए गए संघर्षो को याद करने,इसे आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लेने का दिन है। इस वर्ष महिलाओं के मान सम्मान, गरिमा, समान काम का समान वेतन, बराबरी, अपराध से सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा,पेंशन के साथ सभी महिलाओं के बुनियादी अधिकारों के लिए सीटू लगातार संघर्ष चलाएगा। अध्यक्षता आंगनबाड़ी यूनियन की जिला सचिव वर्षा रानी ने की। कार्यक्रम में संतोषी कुमारी,चिंतामणी,मीना,अनीता,संजू,कंचन सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।