Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाInternational Children s Day Celebrated with Yoga Camp in Jogeedih Village

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर तीन दिनी योग शिविर का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पतंजलि परिवार योग समिति हरिद्वार के तत्वाधान में प्रखंड जोगीडीह गांव में मनाया गया। इस दौरान गांव में बच्चों के लिए तीन दिनी स

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 21 Nov 2024 12:06 AM
share Share

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पतंजलि परिवार योग समिति हरिद्वार के तत्वाधान में प्रखंड जोगीडीह गांव में मनाया गया। इस दौरान गांव में बच्चों के लिए तीन दिनी स्पेशल योग शिविर का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए और अच्छे संस्कार कैसे प्राप्त हो, बड़ों की सम्मान क्यों करें, मंदिर क्यों जाना चाहिए, मां- पिता और गुरु को क्यों प्रणाम करना चाहिए आदि पर मार्गदर्शन दिया गया। बच्चों को योग का प्रशिक्षण के बाद उनके बीच टॉफी, बिस्किट बांटा गया। योगाचार्य सुषमा सुमन ने बताया कि आज भारत के बच्चे लोग पूरा विश्व में भारत की मान सम्मान बढ़ा रहे हैं। चाहे वैज्ञानिक हो, डॉक्टर हो या बिजनेसमैन हो। हर क्षेत्र में लड़का- लड़की दोनों भारत का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं। इसलिए छोटे बच्चों से ही संस्कार के साथ वैदिक शिक्षा बच्चे लोग को देना चाहिए। योगी प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि विश्व बाल दिवस की स्थापना सर्वप्रथम 1954 में सार्वभौमिक बाल दिवस के रूप में की गई थी और यह प्रत्येक वर्ष 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय एक जुटता को बढ़ावा देने, विश्व में बच्चों के बीच जागरूकता लाने,बच्चों को कल्याण में सुधार लाने के लिए मनाया जाता है। मौके पर कई स्कूली बच्चे मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें