Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsInspiring Blood Donation Camp Held on World Red Cross Day in Koderma Jail

रक्तदान जीवन बचाने का सर्वोत्तम माध्यम: अजित

कोडरमा जेल परिसर में विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जेल प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सहयोग से हुए इस शिविर में दस लोगों ने स्वेच्छा से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 9 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
रक्तदान जीवन बचाने का सर्वोत्तम माध्यम: अजित

झुमरीतिलैया,निज प्रतिनिधि। विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर कोडरमा जेल परिसर में एक प्रेरणादायी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जेल प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सहयोग से किया गया। इसमें दस लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता कर सच्ची मिसाल पेश की। शिविर का उद्घाटन फीता काटकर रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत वर्णवाल, डॉ. अभिषेक कुमार और जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जेल परिसर में एक सकारात्मक और उत्सवपूर्ण माहौल देखने को मिला। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत वर्णवाल ने कहा कि आज विश्व थैलेसीमिया दिवस भी है और कोडरमा जिले में 60 थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे हैं जिन्हें हर महीने दो यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है।

रक्तदान जीवनदान है, यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। इससे शरीर शुद्ध होता है और दिल की बीमारियों का खतरा 70 प्रतिशत तक कम हो जाता है। जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची पहचान है। समाज में हर व्यक्ति को आगे बढ़कर इस पुण्य कार्य में भाग लेना चाहिए। शिविर में डॉ. अभिषेक कुमार ने कहा कि थैलेसीमिया एक गंभीर रक्त विकार है, जिसमें मरीज को नियमित रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में ऐसे शिविर इन बच्चों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होते हैं। शिविर को डॉ. विशाल सिंह व धर्मपत्नी डॉ. पूजा सिंह ने भी रक्तदान कर एक प्रेरणादायी संदेश दिया। वहीं रेड क्रॉस अध्यक्ष के पुत्र अमन कुमार ने आठवीं बार रक्तदान कर युवाओं के लिए आदर्श प्रस्तुत किया। रक्तदान करनेवालों में उनमें सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सूर्य भूषण कुमार, राजकुमार यादव, आदित्य कुमार, वीरेंद्र तिवारी, दीपक राणा, डॉ. विशाल कुमार, डॉ. पूजा सिंह और अमन कुमार के नाम शामिल हैं। शिविर की सफलता में जेल प्रशासन के अमित कुमार, सूरज कुमार, प्रदीप कुमार और अनीश कुमार की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें