बिजली समस्या को लेकर पंचायतों का निरीक्षण
जयनगर में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार और जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोहे के पोल लगाने और जर्जर तारों तथा ट्रांसफार्मर को बदलने...

जयनगर निज प्रतिनिधि। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार व जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने प्रखंड बिजली समस्या को लेकर रूपायडीह, गोहाल, कटिया, गडगी, घोरंजा, खारियोडीह, तिलोकरी पंचायतों का निरीक्षण किया। जिप सदस्य ने बाघमारा चौक से लेकर गोहाल टाइपिंग लाइन तक 11 हजार वोल्ट विद्युत को लोहे का पोल लगाने का मांग किया। साथ हीं प्रखंड के सभी गांवों में जर्जर तार व बिजली खंभे को दुरुस्त करने व जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने का लोगों ने मांग रखी। इस पर कार्यपालक अभियंता ने समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि किसुन यादव, गोहाल मुखिया विनोद दास, पंसस मनोज दास, पूर्व मुखिया लखपत यादव, ,डेगलाल चौधरी, राजकुमार यादव, मुन्ना लाल यादव, शैलेंद्र चौधरी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।