जयनगर प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण
जयनगर में बाल विकास परियोजना के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्वर्णकार मोहल्ला का एक केंद्र बंद पाया गया, जिसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने...

जयनगर निज प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में आकांक्षी प्रखंड फेलो के निरीक्षण में अलग-अलग पंचायतों से कुल 15 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र स्वर्णकार मोहल्ला जयनगर (कोड संख्या-30) को सुबह 8.50 बजे बंद पाया गया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने संबंधित आंगनबाड़ी के सेविका, सहायिका व पोषण सखी के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा बढ़ती गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को विशेष निर्देश दिए गए कि बच्चों को समय-समय पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें व केंद्रों में साफ-सफाई, बच्चों के देखभाल और शिक्षा पर विशेष ध्यान रखें।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य संचालन की वास्तविक स्थिति का आकलन करना व बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना रहा। बाल विकास परियोजना कार्यालय ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को समय पर केंद्र संचालन व सेवाओं के सुचारु क्रियान्वयन के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।