Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsIncomplete Four-Lane Road Construction in Koderma Causes Public Distress

आधे- अधूरे फोरलेन सड़क व नाले निर्माण ने लोगों की बढ़ाई परेशानी

कोडरमा में बरही से कोडरमा तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य पांच साल में भी पूरा नहीं हुआ है। अधूरे नाले और सड़क निर्माण से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। भाजपा नेता ने नाले के निर्माण को जल्द पूरा करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 14 Jan 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । बरही से कोडरमा तक बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य पांच साल में भी पूरा नहीं हो सका है। आधे-अधूरे सड़क और नाला निर्माण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। झुमरी तिलैया के बाईपास में आज भी सर्विस लेन का निर्माण नहीं हो सका है। इससे हमेशा लोगों में खतरा बना रहता है। कई जगह नाला का निर्माण भी पूरा नहीं हो सका है। महाराणा प्रताप चौक अशोका नाला के समीप नाला का निर्माण अधूरा पड़ा है। यहां नाला निर्माण के लिए खोदा गया बड़ा गड्ढा से हमेशा खतरा बना रहता है। जबकि इंदरवा चौक के समीप आधा नाला निर्माण से वहां बहने वाला पानी सड़कों पर पहुंच गया है। इससे आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। भाजपा नेता रमेश हर्षधर ने एनएचएआई पदाधिकारी से इस नाले का निर्माण जल्द पूरा कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस आधा- अधूरे नाले से लोग काफी परेशान हैं। इधर असनाबाद के समीप भी सर्विस लेन स्थित एक कुएं को भरा नहीं जा सका है और सड़क का निर्माण भी अधूरा छोड़ दिया गया है। इससे भी लोगों की परेशानी बढ गई है। रात के अंधेरे में सर्विस लेन से गुजरने वाले लोगों को खतरा बना रहता है। इधर साईड इंजिनियर रंजीत विश्वास ने कहा कि जो भी अधूरे कार्य हैं, उसे जल्द पूरा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें