Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsIncome Tax Department Conducts TDS and TCS Seminar in Bokaro

कोडरमा में टीडीएस और टीसीएस पर कार्यशाला का आयोजन

आयकर विभाग, टीडीएस वार्ड बोकारो द्वारा टीडीएस व टीसीएस पर एक सेमिनार शिव वाटिका में आयोजित किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 21 Dec 2024 12:12 AM
share Share
Follow Us on

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । आयकर विभाग, टीडीएस वार्ड बोकारो द्वारा टीडीएस और टीसीएस पर गुरुवार को सेमिनार शिव वाटिका में आयोजित किया गया। इसमें दीपक कुमार, आयकर अधिकारी, टीडीएस वार्ड, बोकारो द्वारा टीडीएस व टीसीएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित सभी डीडीओ को सही दर से टीडीएस काटने, काटे गए टीडीएस की राशि को सरकारी खाते में सही समय पर जमा करने और नियत तिथि पर त्रैमासिक स्टेटमेंट फाइल करने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी बताया कि गलत जानकारी देने के कारण व्यक्ति या फर्म का काटा गया टीडीएस उनके फार्म 26 एएस में परिलक्षित नहीं होता है, जिससे उन्हें अपना आयकर विवरणी दाखिल करने में परेशानी होती है। साथ ही उनके ऊपर आयकर का बकाया भी हो जाता है। जबकि उनका टैक्स डिडक्टर द्वारा पहले से ही कटकर भुगतान किया जाता हैं। सेमिनार में टीडीएस, टीसीएस के नये प्रावधानों के अतिरक्त कर कटौती नहीं करने व जमा नहीं करने पर पेनाल्टी और अभियोजन के प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही फॉर्म 12 बीबी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया, इस कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के सभी सरकारी कार्यालय के आहरण व संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) और उनके अध

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें