Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsInauguration of Two-Storey Shop Complex in Jhumeritilla with 1 36 Crore Investment

एक करोड़ 36 लाख की लागत से जिला परिषद की जमीन पर दो मंजिला शॉप निर्माण का शिलान्यास

झुमरीतिलैया के सीएच स्कूल रोड पर जिला परिषद की जमीन पर 1.36 करोड़ की लागत से दो मंजिला शॉप काम्प्लेक्स का शिलान्यास किया गया। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 18 Jan 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on

कोडरमा संवाददाता झुमरीतिलैया के सीएच स्कूल रोड में जिला परिषद की जमीन पर स्थानीय व्यवसायियो को जिला परिषद बोर्ड ने बड़ी सौगात दी है। जिला परिषद की जमीन पर शुक्रवार को एक करोड़ 36 लाख की लागत से दो मंजिला शॉप काम्प्लेक्स निर्माण का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में पुरोहित अनिल पांडेय, रंजीत पांडेय ने मंत्रोचारण के बाद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, जिप अध्यक्ष रामधन यादव,जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी,जिप सदस्य महेंद्र यादव,कोडरमा प्रमुख सुषमा देवी, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव,डीडीसी ऋतुराज,ईई जितेंद्र कुमार जैसल ने विधि विधान से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बहुप्रतीक्षित शॉप कॉम्प्लेक्स निर्माण शुरू होने पर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में जिला परिषद बोर्ड बेहतर कार्य कर रही है। शॉप काम्प्लेक्स निर्माण से स्थानीय व्यापारियों को लाभ होगा। जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि सीएच स्कूल रोड स्थित जिला परिषद की जमीन पर शॉप कॉम्प्लेक्स निर्माण के पीछे सतत संघर्ष का नतीजा है। उन्होंने कहा कि योजना को धरातल पर उतारने के लिए हर स्तर पर चुनौतियों से लड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में जिला परिषद बोर्ड जनता के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि 34 दूकान निर्माण से स्थानीय व्यापारियों समेत आम लोगों को भी फायदा होगा। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और इससे राजस्व भी बढ़ेगा। विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के बीच सामंजस्य स्थापित होने से विकास कार्य में कोई रुकावट नहीं आती। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वे हरसंभव सहयोग करेंगी। मौके पर जेई हेमंत कुमार,संवेदक गुरु सहाय यादव,जिप प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, देवनारायण यादव,सीताराम यादव, सीताराम पासवान, सीताराम यादव, शमशेर आलम, गोविंद यादव, भूपेंद्र कुमार, संजय कुमार बर्णवाल, राहुल कुमार, रंजीत सिंह, बंशी मोदी, रामचंद्र यादव, सुरेंद्र प्रसाद समेत स्थानीय लोग और दुकानदार मौजूद थे।

55 लाख रू का तीन उप स्वास्थ केंद्र का भी ऑनलाइन शिलान्यास

जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि सीएच स्कूल के सामने शॉप काम्प्लेक्स निर्माण दो तल्ला में होगा। पहली तल्ला की लागत राशि 81 लाख रू की है। जबकि दूसरे तल्ले की लागत 55 लाख रू होगा। जबकि जिला परिषद अंतर्गत तीन योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया। इनमें 55-55 लाख रू की लागत राशि से बदडीहा, गझंडी और इंदरवा में उप स्वास्थ केंद्र का निर्माण होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें