वन विभाग ने अवैध ढिबरा लदा टेंपो को किया जब्त
वन क्षेत्र पदाधिकारी रविन्द्र सिंह ने नवलशाही थाना क्षेत्र में अवैध रूप से ढिबरा लोड कर ले जा रहे टेंपो को जब्त किया। टेंपो में 21 बोरिया ढिबरा था, जिसकी कीमत लगभग बीस हज़ार रुपये है। चालक भागने में...

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। वन क्षेत्र पदाधिकारी रविन्द्र सिंह ने सोमवार की देर रात नवलशाही थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती बंदर चौकवा ग्रामीण पथ पर अवैध रूप से ढिबरा लोड कर ले जा रहे एक टेंपो को जब्त किया है। जानकारी अनुसार उक्त टेंपो में अवैध रूप से खनन किये गए ढिबरा को लोड कर डगरनवा पंचायत के अरैया की ओर से कानिकेंद की ओर ले जाया जा रहा था। जैसे हीं टेंपो बंदरचौकवा के समीप पहुंची, वैसे ही गश्ती के लिए निकली वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गयी। वन विभाग की टीम को देखते ही टेंपो चालक टेंपो छोड़ कर भागने मे सफल रहा। जांच के दौरान टेंपो में अवैध रूप से 21 बोरिया ढीबरा लदा पाया गया, जिसकी कीमत लगभग बीस हज़ार बतायी गयी है। वहीं मौजूद पदाधिकारी ने अवैध रूप से ढिबरा ले जा रहे टेंपो वाहन को जब्त कर अग्रेषित कार्रवाई के लिए बरियाडीह वन कार्यालय परिसर में सुरक्षित रखा है। जांच दल में वनपाल मनोज मरांडी, राजेश शर्मा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।