अवैध रूप से बालू ले जा रहा एक ट्रैक्टर जब्त
अंचलधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने शनिवार को धुबाडीह ग्रामीण पथ से अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त किया। ट्रैक्टर चालक ने अंचलाधिकारी को देख भागने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले जाया...

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। अंचलधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के धुबाडीह ग्रामीण पथ से अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। जानकारी अनुसार उक्त ट्रैक्टर केशो नदी से अवैध रूप से बालू लोड कर उक्त मार्ग से जा रहा था। इसी दौरान क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले अंचलाधिकारी ने ट्रैक्टर मे बालू लदा देख ट्रैक्टर को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन अंचलाधिकारी के वाहन को देख ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़ भागने मे सफल रहा, जिसके बाद बालू लोड उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आया गया, जहां संबंधित विभाग को सूचना देकर अग्रेषित कार्यवाई की जा रही है। अंचलाधिकारी ने बताया क़ी अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।