Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsIllegal Mahua Liquor Trade Thrives in Jaynagar Amid Police Inaction

जयनगर में अवैध महुआ शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा, चोरी जैसी घटना में हुई इजाफा

जयनगर थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। शराब भट्टी संचालक पुलिस की नजरों से बचकर शराब को विभिन्न जगहों पर पहुंचा रहे हैं, जिससे युवा प्रभावित हो रहे हैं। चाय-नाश्ते के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 20 Feb 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
जयनगर में अवैध महुआ शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा, चोरी जैसी घटना में हुई इजाफा

जयनगर निज प्रतिनिधि इन दिनों थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है ‌। अवैध रूप महुआ शराब भट्टी संचालकों के द्वारा पुलिस के नाकों के सामने बड़े पैमाने पर महुआ शराब को थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर अपने दो पहिया वाहन से शराब अड्डों तक पहुंचाया जा रहा है। इससे नये पीढ़ी के युवक उसके शिकार हो रहे हैं। चाय, नास्ता,पकौड़े व भोजनालय के आड़ में ये लोग महुआ शराब परोस रहे हैं। शराब के आड़ में कई बाहरी लोग आकर शराब पीने के बहाने कई चोरी की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं।

बता दें कि थाना क्षेत्र के चुटियारो, घंघरी, तिलोकरी, खगराडीह, महुआगढा व कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार, तिलैया बस्ती, कोलगरमा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का उत्पादन कर जयनगर थाना क्षेत्र के डुमरडीहा फोरलेन चौक, हीरोडीह, सरमाटांड, पिपचो, करियावां, सतडीहा, पहाड़पुर समेत दर्जनों गांवों व चौक चौराहों पर अवैध महुआ शराब को पहुंचाया जा रहा है। इस मामले में आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस के द्वारा चुप्पी साधने से पुलिस प्रशासन पर लोग सवाल उठा रहे हैं। अवैध शराब के कारण चोरी की घटना बढ़ रही है। समह रहते पुलिस ने इन ठिकानों पर उचित कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले समय में चोरी का घटना को रोक पाना मुश्किल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें