सतगावां में सात बुजुर्गों ने किया होम वोटिंग
सतगावां। थाना क्षेत्र में रविवार को सात बुजूर्गों ने होम मतदान किया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए चलने- फिरने में असमर्थ मतदाताओं ने मतदान होम वोटिं
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 4 Nov 2024 12:17 AM
सतगावां। थाना क्षेत्र में रविवार को सात बुजुर्गों ने होम मतदान किया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए चलने- फिरने में असमर्थ मतदाताओं ने मतदान होम वोटिंग के जरिए बैलेट पेपर से की। मौके पर नोडल पदाधिकारी सह बीडीओ ओम प्रकाश बडाईक, पीठासीन, मतदान अधिकारी वन अजय कुमार,माइक्रो ऑब्जर्वर विकास अधिकारी एलआईसी सुमित कुमार, मतदान पदाधिकारी -टू,लेखा सहायक कोडरमा कोषागार यश प्रकाश, सेक्टर अधिकारी रंजीत कुमार, कैमरामैन के अलावा पुलिस बल उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।